पुलिस एनकाउंटर में घायल हुआ बदमाश, सिपाही को भी लगी गोली

Update: 2018-01-28 02:42 GMT
मथुरा के थाना बरसाना क्षेत्र में शनिवार देर रात पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से हुई फायरिंग के दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. वहीं एक सिपाही को भी गोली लगी है. पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस टीम फरार बदमाश की तलाश में दबिश दे रही है.
बरसाना इलाके के हथिया चौराहे पर पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई. मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश हथिया मोड़ पर खड़े है और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले है. सूचना पर बरसाना पुलिस जब हथिया चौराहे पर पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी.
पुलिस ने जवाबी फायरिंग शुरू कर दी. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया वहीं एक सिपाही के भी गोली लग गई. घायल बदमाश की पहचान हथिया निवासी अनवर के रूप में हुई है. अनवर पर दो दर्जन से ज्यादा लूट के मामले दर्ज हैं. वहीं पुलिस ने उसकी गिरफ्तरी पर 15 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था.
पुलिस ने घायल बदमाश और सिपाही को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं उसके फरार साथी की तलाश में कॉम्बिंग शुरू कर दी हैं.

Similar News