5साल तक के अधिक से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाए -अंशुल वर्मा
हरदोई (लक्ष्मीकान्तपाठक) सघन पल्स पोलियो के प्रति आम जनमानस में जागरूकता फेैलाने हेतु सघन पल्स पोलियो महारैली को गांधी भवन प्रांगण से. सांसद अंशुल वर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि कल से प्रारम्भ होने वाले सघन पल्स पोलियो अभियान के दौरान 0 से 05 वर्ष तक के अधिक से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाये और दूरस्थ क्षेत्र के बच्चों पर विशेष ध्यान रखा जाये।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0पी0एन0चतुर्वेदी ने बताया कि पोलियो अभियान की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है और दूरस्थ क्षेत्र की पल्स पोलियो टीमों को आज ही रवाना कर दिया जायेगा। उन्होने कहा कि अभियान में लगे सभी एमओआईसी, ए0एन0एम0, सीडीपीओ, आशा व आंगनबाड़ी को अभियान की शतप्रतिशत सफलता के निर्देश दिये गये हैं।
रैली में डा0विजय कुमार सिंह, डा0ए0के0गुप्ता, डा0 अम्बुज सिंह, डा0प्रेमकुमार सहित निर्मला इन्सटीटीयूट नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल कालेज व एस0एस0इन्सटीयूट एण्ड पैरामेडिकल के छात्र/छात्राओं सहित पूर्व माध्यमिक बालिका विद्यालय रेलवेगंज, का0जू0हाई0सरायं थोक, जू0हा0स्कू0 हरदेवगंज, क0जू0पा0बहरा सौदागर तथा बालक जू0हा0रेलवेगंज के जूनियर तक के बच्चों ने भाग लिया गया। रैली गांधी भवन से नुमाईश चौराहा, बस अड्डा रोड, अमर जवान चौक होते हुये गांधी भवन में समाप्त हुई।