भाजपा की सरकारों ने झूठे वादे करने के अलावा आज तक कुछ नहीं किया : आबिद रजा

Update: 2018-01-27 10:45 GMT
सपा के प्रदेशीय आव्हान पर सपा के जिला मुख्यालय पर किसानों की समस्याओं को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। इस धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री आबिद रजा ने कहा कि भाजपा कि यह सरकार किसान विरोधी है जब से यह सरकार बनी है गरीबों ,मजलूमों और किसानों पर सिर्फ अत्याचार और सिर्फ अत्याचार हो रहा है इसके अतिरिक्त कुछ नहीं । श्री रज़ा ने कहा कि 26 जनवरी के पर्व पर गुजरात की ओर से एक झांकी निकाली गई थी।इस झांकी में महात्मा गांधी जी का फोटो लगाया गया था उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों को महात्मा गांधी के आदर्शों पर भी चलना सीखना चाहिए सिर्फ फोटो लगाने से कुछ नहीं होता । उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी संघर्ष का नाम है समाजवादी पार्टी का जन्म ही संघर्ष से हुआ है चाहे वह मोदी सरकार हो यह प्रदेश की योगी सरकार हो इन भाजपा की सरकारों ने सिवाय झूठे वादे करने के अलावा आज तक कुछ नहीं  किया । श्री रज़ा ने कहा कि अब भाजपा सरकारों से झूठ भी हार गया है । समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को अत्यधिक संघर्ष करना होगा जिससे 2019 के चुनाव में भाजपा का सफाया हो सके । श्री आबिद रजा ने राहत इंदौरी का शेर अर्ज करते हुए कहा कि" 

झूठों ने झूठों से कहा है सच बोलो 

सरकारी ऐलान हुआ है सच बोलो। 

घर के अंदर झूठों की एक मंडी है

 दरवाजे पर लिखा है सच बोलो"

Similar News