अयोध्या - सहनवा के एक स्टोर रूम से लाखो रुपये का माल चोरी

Update: 2018-01-25 08:44 GMT
सेंध काट कर वेयर हाउस में घुसे चोर देशी शराब पी और फिर आराम से माल पर हाँथ साफ़ कर चल दिए

अयोध्या। फैज़ाबाद,  
  जिले के शहरी इलाके से सटे बाज़ार में बीती रात चोरों ने चोरी की इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। जिसने एक बार फिर जिले में पुलिसिंग सिस्टम आर सवाल उठा दिया है। अभी तक जहां ह्त्या की लगातार हुई कई वारदातों से जिले के लोग सहम गए थे । वहीँ अब चोरी की एक बड़ी वारदात ने पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठा दिए हैं । बीती रात चोरों ने कोतवाली अयोध्या क्षेत्र के शंकर गढ़ बाज़ार के करीब सहनवा इलाके में हीरो कम्पनी की मोटरसाइकिल के स्पेयर पार्ट्स के वेयर हाउस और सैमसंग मोबाइल के स्टोर रूम में घुस कर लगभग 50 लाख से ज्यादा के माल पर हाँथ साफ़ कर दिया है . वारदात की जानकारी अगली सुबह वेयर हाउस के मैनेजर और अन्य स्टाफ को हुई जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गयी मौके पर पुलिस के बड़े अधिकारी मौजूद हैं और तफ्तीश की जा रही है .
सेंध काट कर वेयर हाउस में घुसे चोर देशी शराब पी और फिर आराम से माल पर हाँथ साफ़ कर चल दिए

वेयर हाउस के मैनेजर मनोज वर्मा के मुताबिक चोरी की ये घटना 24/ 25 जनवरी की मध्य रात्रि करीब 12:00 बजे के आस पास अंजाम दी गयी है जिसमे वेयर हाउस के पीछे खेत के रास्ते से दीवार कूदकर गोदाम में घुसे चोरों ने सेंध लगाकर वेयर हाउस के अंदर प्रवेश किया . अन्दर घुस कर चोरों ने देशी शराब पी है जिसकी बोतलें पड़ी हुई पायी गयी हैं और अन्दर किसी एक चोर की एक पैर की चप्पल भी छूट गयी है . चोरी की घटना में चोरों ने वेयर हाउस के अंदर रखे अलग अलग सेफ लाखों की नकदी पार कर दी . उसके बाद सैमसंग के स्टोर रूम में घुस कर चोरों ने उन्ही मोबाइल को चुराया है जिनकी कीमत 50 हजार से अधिक है सस्ते मोबाइल को नही चुराया गया है . सभी केबिन में रखे सेफ से करीब 8 से 10 लाख रुपये नकद और 50 लाख से अधिक कीमत के मोबाइल चुरा लिए गए हैं . घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचना दे दी गयी है !
  वहीँ चोरी की बड़ी वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारियों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुभाष सिंह बघेल सहित क्षेत्राधिकारी पुलिस अयोध्या राजू कुमार साव फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डाग स्कवायड की टीम के साथ वारदात की जांच कर रहे हैं। बहरहाल चोर अज्ञात व फरार है । इससे पूर्व भी यहाँ पर ऐसी चोरी हो चुकी हैं।

Similar News