उन्नाव : धूमधाम से संपन्न हुआ गणेश महोत्सव, नौगवां तौरा में पाँच दिन तक गूंजे गणपति बप्पा के जयकारे, भक्तों ने नम आँखों से किया विसर्जन
उन्नाव। विघ्नहर्ता गणपति बप्पा का पाँच दिवसीय भव्य आयोजन रविवार को धूमधाम से गणपति विसर्जन के साथ संपन्न हो गया। भक्तों ने नम आँखों से बप्पा को विदाई दी।
जनपद के विकासखंड बिछिया के नौगवां तौरा में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 8वाँ विशाल गणेश महोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। पाँच दिनों तक नन्हे कलाकारों द्वारा गणपति बप्पा की मनमोहक झाँकियाँ प्रस्तुत की गईं, जिनसे पूरा गाँव भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा।
स्थानीय लोगों की सहभागिता और भक्ति भाव से आयोजन को विशेष रंग मिला। गाँव के युवाओं ने झाँकी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
आयोजन में प्रमुख सहयोगी
प्रियंका यादव, अनुज यादव 'नयन', देवेंद्र, सूरज, कुलदीप, अवध, नीरज सहित अनेक सम्मानित लोगों का विशेष योगदान रहा।