मोदी और जिनपिंग की 1 घंटे तक मुलाकात, PM ने कहा- बॉर्डर पर शांति, चीनी राष्ट्रपति बोले- ड्रैगन और हाथी का साथ आना जरूरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिवसीय चीन दौरे पर हैं. यहां वे SCO की मीटिंग में हिस्सा लेने वाले हैं. इस मीटिंग में 20 से ज्यादा देश शामिल हो रहे हैं. समिट में पीएम मोदी चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बॉर्डर पर शांति का माहौल है. तो वहीं शी जिनपिंंग ने पीएम मोदी के चाइन दौरे पर खुशी जाहिर की है. इसके साथ ही उनका स्वागत भी किया. जिनपिंंग ने बैठक में कहा कि ड्रैगन और हाथी का साथ आना जरूरी है.
चीनी राष्ट्रपति और पीएम मोदी की मुलाकात 7 सालों बाद हुई. यही कारण है कि इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. अमेरिकी टैरिफ के बीच चीन के साथ भारत की नजदीकी पर पूरी दुनिया की नजर है. तिआनजिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक करीब एक घंटे तक चली. इस बैठक में कई मुद्दों पर बातचीत होने की संभावना है. पीएम मोदी के साथ विदेश विक्रम मिस्री और एनएसए अजीत डोभाल भी मौजूद रहे.
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “पिछले साल कजान में हमारी बहुत ही उपयोगी चर्चा हुई थी, जिससे हमारे संबंधों को सकारात्मक दिशा मिली है. सीमा पर सैनिकों की वापसी के बाद शांति और स्थिरता का माहौल बना है. ”
बैठक में क्या बोले पीएम मोदी
इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि हमारे संबंधों को एक सकारात्मक दिशा मिली है. Disengagement के बाद भी सीमा पर शांति और स्थिरता है. कैलाश मानसरोवर फिर से शुरू हुई. इससे 2.8 अरब लोग जुड़े हैं और इसका लाभ पूरी मानवता को मिलेगा. SCO की सफलता के लिए बधाई देता हूं. दोनों देशों के बीच सीधी फ्लाइट शुरू की जाएं.
पीएम मोदी से मिलकर क्या बोले शी जिनपिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच तिआनजिन में हुई मुलाकात अब खत्म हो चुकी है. बैठक के शी जिनपिंग ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी, आपसे मिलकर खुशी हुई. मैं SCO शिखर सम्मेलन के लिए चीन में आपका स्वागत करता हूं. आगे कहा कि पिछले साल कजान में हमारी सफल बैठक हुई थी.’ पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई.
7 साल बाद चीन पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे 7 सालों के बाद चीन दौरे पर गए हैं. जून 2020 में गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद भारत और चीन के बीच संबंध काफी खराब हो गए थे. हालांकि हाल के दिनों में चीन और भारत के संबंध एक बार फिर ठीक करने की कवायद की जा रही है. इस यात्रा का मकसद दोनों देशों के बीच सीमा विवाद को कम करना भी है.
रेड कारपेट पर हुआ मोदी का स्वागत
7 साल बाद चीन में एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में रेड कारपेट बिछाया गया. तियानजिन एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का पारंपरिक नृत्य से स्वागत किया गया. ट्रम्प की तरफ से भारत पर 50%, चीन पर 30%, कजाकिस्तान पर 25% समेत बाकी SCO देशों पर भी हाई टैरिफ लगाया है. ऐसे में इस SCO बैठक में टैरिफ को लेकर भी बातचीत की जा सकती है.