प्रयागराज : बच्चे की मौत पर हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप
प्रयागराज। थाना कर्नलगंज के मंफोर्डगंज स्थित हॉस्पिटल में देर रात एक मासूम की मौत के बाद हंगामा खड़ा हो गया। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टर पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की।
परिवार का कहना है कि इलाज के दौरान डॉक्टरों ने लापरवाही बरती, जिसके चलते बच्चे की जान चली गई। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल परिसर में नारेबाजी भी की
सूचना मिलते ही कर्नलगंज पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।