कठिन मेहनत एवं लगन से लक्ष्य को हासिल करें-आर.पी.एफ. कमिश्नर मुनव्वर खान
गोण्डा। श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज रेलवे कॉलोनी बड़गांव गोंडा के पुरातन छात्र वर्तमान में आरपीएफ कमिश्नर मुनव्वर खान जबलपुर में तैनात हैं। जिन्होंने इसी संस्था से पढ़कर संघर्षों से अपने लक्ष्य को प्राप्त किया और वर्तमान में आरपीएफ पुलिस के उच्च अधिकारी पद पर तैनात हैं। श्री खान जनपद गोंडा के निवासी हैं एवं एक समाचार पत्र के स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आए हुए थे, उसके दूसरे दिन अपने पुराने विद्यालय में आकर बहुत ही हर्षित हुए। उनके साथ में पुरातन छात्र वरिष्ठ पत्रकार पवन जायसवाल प्रधान संपादक बदलता स्वरूप भी उपस्थित रहे। संस्था के प्रधानाचार्य मेजर डॉक्टर राजेश द्विवेदी ने इनका स्वागत करते हुए पूरे विद्यालय प्रांगण को दिखाया और उन्होंने जिस कमरे में अध्यापन कार्य किया था वहां जाकर अत्यंत ही भावुक होते हुए छात्रों को संघर्ष करने की प्रेरणा दी। संस्था के सभी सदस्यों ने हर्षित मन से स्वागत करते हुए विद्यालय के लिए गौरव पूर्ण क्षण बताया। पुरातन छात्र मुनव्वर खान ने सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि इस संस्था से मेरा आत्मिक लगाव है और आज यहां आकर मैं अपने आप को अत्यंत ही सुखद महसूस कर रहा हूं। वरिष्ठ पत्रकार पवन जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी इस विद्यालय से 1992 में जब नकल अध्यादेश लागू हुआ था उस समय पास आउट हुए थे, हमारे बैच के छात्र अच्छी ऊंचाइयों पर हैं विदेश में भी सेवा दे रहे हैं, हमारी पूरी मित्र मंडली इस संस्था के उत्थान के लिए सदैव तत्पर है। प्रधानाचार्य मेजर राजेश द्विवेदी ने माल्यार्पण करते हुए एवं स्मृति चिन्ह देकर सभी पुरातन छात्रों का स्वागत और अभिनंदन किया और कहा कि इस विद्यालय से जो छात्र अच्छी सेवाओं में हैं लगन मेहनत के बल पर, किसी भी वर्ष के हों, उनके लिए एक रजिस्टर बनाया गया है जिसमें सूची तैयार की जा रही है, सूची तैयार होने पर एक कार्यक्रम विद्यालय प्रांगण में कराया जाएगा जिससे वर्तमान छात्रों को एक प्रेरणा मिले और वह भी बुलंदियों को छूकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। इस अवसर पर पुरातन छात्रों में डॉक्टर ध्रुव चंद्र शुक्ला, हरिशंकर द्विवेदी, रामचंद्र पांडे, प्रदीप कुमार, गिरजा शंकर मिश्रा, बच्चा जायसवाल का भी स्वागत किया गया।