गोण्डा। लायन्स क्लब गोण्डा सेवा का परमानेंट प्रोजेक्ट निशुल्क शुगर परीक्षण शिविर हर महीने के अन्तिम रविवार को विगत कई वर्षों से आयोजित होता आया है। इसी क्रम में आज 169 मरीज का शुगर परीक्षण किया गया एवं वहाँ उपस्थित सभी मरीज़ों को शुगर रोग के प्रति जागरूक किया गया जिसमें क्लब के ला. बसंत कुमार नेवटिया, ला. डॉ. मृणाल पांडे, जोन ला, चंद्रकेश मिश्रा, ला. राजकुमार जायसवाल, ला. अजय मित्तल, ला. अमित पाण्डेय, ला. अर्जुन सोनी, ला. दीपक गुप्ता, ला. देवेंद व भारत पैथोलॉजी के स्टाफ सहित अन्य लोग उपस्थित थे।