बसपा नेता पवन सागर की बेटी सान्या सागर होगी अभिनेता राजबब्बर की पुत्रवधु
लखनऊ - कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व अभिनेता राजबब्बर के पुत्र प्रतीक बब्बर की लखनऊ के बसपा नेता पवन सागर की पुत्री सान्या सागर से शादी होगी। फिल्म अभिनेता प्रतीक बब्बर ने यह जानकारी इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी। सोमवार को लखनऊ के एक फार्म हाउस में दोनों के परिवारीजन ने विवाह से पूर्व रोका रस्म अदा की। प्रतीक और सान्या एक-दूसरे को पिछले आठ साल से जानते हैं।
प्रतीक ने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये बताया कि जब से वह मेरी जिंदगी में आई हैं, मैं एक बहुत ही सुरक्षित व्यक्ति हो गया हूं। मैंने दिसंबर में गोवा में एक संगीत कार्यक्रम में सान्या के सामने प्रेम का इजहार किया था। किसी को भी इसके बारे में जानकारी नहीं थी, यहां तक कि उसके माता-पिता को भी नहीं। उन्होंने बताया कि पिछले साल मेरे दादाजी का निधन हो गया, ऐसे में हम समारोह सादा रखना चाहते थे और इसलिए शादी अगले साल होगी। बता दें कि प्रतीक बब्बर ने 'जाने तू या जाने ना ', 'एक दीवाना था ' और 'धोबी घाट ' जैसी फिल्मों में अभिनय किया है जबकि सान्या ने फिल्म मेकिंग में अपना पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा किया। यह डिग्री उन्होंने लंदन की गोल्डस्मिथ्स यूनिवर्सिटी से हासिल की है।