कन्नौज पुलिस की पिटाई से मौत व मथुरा एनकाउंटर की सीबीआई जांच कराए सरकारः अखिलेश

Update: 2018-01-19 11:18 GMT
कन्नौज - कन्नौज के सौरिख के ग्राम नगला भारा में पुलिस की पिटाई से ओम प्रकाश की मौत के आरोप मामले में अब प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कूद पड़े हैं। शुक्रवार को गांव पहुंचकर वह पीडि़त परिजनों से मिले । आर्थिक मदद के लिए दो लाख का चेक दिया। साथ में कहा कि सरकार बनने पर परिवार को लोहिया आवास दिलाएंगे। कहा कि प्रशासनिक मशीनरी पूरी तरह से भाजपा के इशारे पर काम कर रही है।
बीमार व्यक्ति के साथ पुलिस ने धक्का मुक्की की। कहा कि जब मीडिया ने मामला उठाया तो पुलिस ने पोस्टमार्टम कराये बिना ही शव का अंतिम संस्कार गांव में ही करवा दिया। इसी तरह मथुरा में पुलिस ने एनकाउंटर दिखा निर्दोषों को मार दिया। कहा कि दोनों मामलों की सीबीआई जांच कराई जाए। इसके बाद उनका काफिला प्राथमिक विद्यालय निबारी रामपुर में रुका। वहां बच्चों से स्वेटर के बारे में पूछा। इसके अलावा बस्ते से हटाई गई अपनी फोटो के बारे में भी सवाल किए। कहा कि प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था पर खरी नहीं उतरी है।

Similar News