कांग्रेस की सीएम उम्मीदवार शीला पर सपा का जोरदार हमला

Update: 2016-07-17 02:34 GMT


समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व मंत्री राजेंद्र चौधरी ने कहा है कि सूबे में जातिवादी और सांप्रदायिक ताकतों ने उछलकूद मचानी शुरू कर दी है।



 



शीला दीक्षित का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि जिन्हें प्रदेश के भूगोल-इतिहास की तनिक जानकारी नहीं, वे भी यहां की राजनीति के दावेदार बन रहे हैं।



 



दूसरे प्रदेशों से आयातित चेहरों के सहारे मतदाताओं को बरगलाने और बहकाने की साजिशें शुरू हो गई हैं, लेकिन जनता किसी भ्रमजाल में फंसने वाली नहीं है।



 



उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार की लोकप्रियता बढ़ने से भाजपा, बसपा और कांग्रेस में हताशा साफ झलक रही है।

Similar News