लखनऊ में अपना दल और समाजवादी पार्टी के नेताओं की मुलाकात के बाद ऐसी उम्मीद है कि दोनों पार्टियां एक दूसरे के साथ हाथ मिला सकती हैं. वहीं सूत्रों की मानें तो ऐसा कहा जा रहा है कि अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल और शिवपाल यादव के बीच जल्द ही बैठक होने वाली है.
इसमें आगे की रणनीति तय होगी. बता दें कि अनुप्रिया पटेल के मोदी सरकार में मंत्री बनने के बाद से मां कृष्णा बेटी से नाराज हैं. इसके बाद ही कृष्णा ने एनडीए से अलग होने का फैसला लिया था. अपना दल ने 2017 में 150 सीटों पर चुनाव लड़ने का टारगेट बनाया है.
बीते 6 जुलाई को मोदी कैबिनेट के विस्तार में यूपी से 3 लोगों को जगह मिली थी, जिनमें अनुप्रिया पटेल भी शामिल थीं. उन्हें स्वास्थ्य राज्यमंत्री बनाया गया है. अपना दल का असर पूर्वांचल में अच्छा-खासा है. यूपी में कुर्मियों के 8% वोट हैं.
अगर इसमें कोइरी, काछी, कुशवाहा जैसी जातियां और जोड़ दें तो पूर्वांचल के बनारस, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, इलाहाबाद, कानपुर और कानपुर देहात की सीटों पर इनके वोट बड़ा प्रभाव डाल सकते हैं.
इसमें आगे की रणनीति तय होगी. बता दें कि अनुप्रिया पटेल के मोदी सरकार में मंत्री बनने के बाद से मां कृष्णा बेटी से नाराज हैं. इसके बाद ही कृष्णा ने एनडीए से अलग होने का फैसला लिया था. अपना दल ने 2017 में 150 सीटों पर चुनाव लड़ने का टारगेट बनाया है.
बीते 6 जुलाई को मोदी कैबिनेट के विस्तार में यूपी से 3 लोगों को जगह मिली थी, जिनमें अनुप्रिया पटेल भी शामिल थीं. उन्हें स्वास्थ्य राज्यमंत्री बनाया गया है. अपना दल का असर पूर्वांचल में अच्छा-खासा है. यूपी में कुर्मियों के 8% वोट हैं.
अगर इसमें कोइरी, काछी, कुशवाहा जैसी जातियां और जोड़ दें तो पूर्वांचल के बनारस, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, इलाहाबाद, कानपुर और कानपुर देहात की सीटों पर इनके वोट बड़ा प्रभाव डाल सकते हैं.