बड़े दिल वाले हैं मुलायम, मैंने अपने बुरे दिनों में काफी भला बुरा कहा गलत कहा: अमर सिंह
नई दिल्ली। करीब 6 साल बाद ठाकुर अमर सिंह की वापसी सपा पार्टी में हुई है। बतौर राज्य सभा सांसद अमर सिंह सियासत की दूसरी पारी खेल रहे हैं लेकिन उनकी ये पारी आसान नहीं है क्योंकि अब सपा की टीम में काफी बदलाव आ चुका है।
हालांकि अमर सिंह सीधे तौर पर कुछ नहीं कहते लेकिन उन्होंने दबी जुबान में जरूर ये कह दिया कि वो सपा में अपने निजी रिश्तों के कारण ही वापस आये हैं। मुलायम सिंह यादव को अपने बुरे दिनों में काफी भला बुरा कहा हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिये इंटरव्यू में अमर सिंह ने माना कि उन्हें इस बात का खेद है कि उन्होंने नेता जी यानी कि मुलायम सिंह यादव को अपने बुरे दिनों में काफी भला बुरा कहा था। अमर सिंह ने कहा कि मैं जो कुछ भी कहा और किया उस बात के लिए मुझे काफी दुख है क्योंकि इसमें कोई शक नहीं कि मुलायम जी का स्नेह उनके लिए हमेशा से बना हुआ था है और रहेगा।
प्रेम की वजह से पार्टी में वापसी हुई ये प्यार ही है जिसके कारण उनकी पार्टी में वापसी हुई है। राम गोपाल यादव, शिवपाल यादव और अखिलेश तीनों ही उन्हें प्यार और सम्मान देते हैं। पार्टी में उन्हें लेकर कोई मतभेद या मनभेद नहीं हैं। एक बार फिर से उन्होंने अखिलेश यादव की दिल खोलकर तारीफ की। अमर सिंह ने मुलायम सिंह को बडे़ दिल वाला कहा।