सड़कों की हालत सुधारने के लिए मंत्री शिवपाल की पहल

Update: 2016-07-06 02:29 GMT
लखनऊ : लोक निर्माण व सिंचाई मंत्री शिवपाल यादव ने सड़कों पर ओवर लोडिंग रोकने के लिए जिलों में संयुक्त टीम गठन एवं गोल्डन टोकन योजना को तत्काल बंद करने के निर्देश दिए।

मंगलवार को पीडब्लूडी प्रेक्षागृह में सड़कों पर चलने वाले भारी वाहनों की ओवर लोडिंग को रोकने के लिए आहूत बैठक में उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस, परिवहन, भूतत्व एवं खनिकर्म, सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रलय भारत सरकार के अधिकारी संयुक्त टीम बनाएं और प्रत्येक महीने एक अभियान चलाकर प्रभावी तरीके से ओवरलोडिंग को रोकें। ओवरलोड वाहनों को तत्काल सीज करें व किसी कीमत ऐसे वाहनों को सड़क पर चलने न दिया जाए।

यादव ने कहा कि ओवर लोडिंग गंभीर समस्या हैं। जिसे रोकना सबकी जिम्मेदारी हैं क्योंकि ओवरलोड वाहनों के कारण सड़के निर्धारित समय पहले क्षतिग्रस्त हो जाती हैं। बजट का बड़ा भाग मार्गो के निर्माण और मेंटीनेंस पर ही खर्चा होता है। यादव ने निर्देश दिए कि किसी भी कीमत पर निर्धारित लोड से अधिक भार लेकर गाड़ियां सड़को पर चलने न पाएं।

लोकनिर्माण मंत्री ने कहा कि ओवर लोड वाहनों को रोकने के लिए पत्थर, मौरंग व बालू आदि खदानों, महत्वपूर्ण औद्योगिक संस्थानों प्रदेश की सीमा से लगने वाले प्रमुख मागोर्ं पर निगरानी की जाए। अधिक शुल्क लेकर ओवर लोडिंग मान्य होने वाले गोल्डन टोकन योजना तात्कालिक रूप से निष्प्रभावी बना दी जाए।

प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग आराधना शुक्ला ने नियमों और कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश पर निर्धारित सीमा से अधिक वजन ले जाने पर जुर्माना व वाहन चालक व स्वामी से पेनाल्टी एवं वसूलने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

बैठक में भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति, परिवहन मंत्री यासर शाह, राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह, पटेल और मुख्य सचिव प्रवीन कुमार प्रमुख सचिव परिवहन कुंवर अरविंद सिंह देव, परिवहन आयुक्त के रविंद्र नायक, अनुराग यादव व विभागाध्यक्ष सलेक चंद्र भी उपस्थित थे।6राज्य मार्गो पर ओवर लोडिंग रोकने को जिलों में टीम गठित होंगी

Similar News