लखनऊ का छात्र नमन छाबड़ा सिंगापुर में हुई रोबोट प्रतियोगिता में अव्वल

Update: 2016-06-20 01:56 GMT
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की प्रतिभा का डंका देश ही नहीं, विदेशों में भी बज रहा है। सिंगापुर में आयोजित इंटरनेशनल स्टूडेंट साइंस फेयर (आईएसएसएफ-2016) के अंतर्गत रोबोट प्रतियोगिता (ब्रश बोट एक्टिविटी) में राजधानी लखनऊ के छात्र नमन छाबड़ा को प्रथम पुरस्कार मिला है। इस प्रतियोगिता में 30 देशों के 75 विद्यालयों के छात्रों भाग लिया था। प्रतिस्पर्धा में ब्रश, ब्रिस्टल, बैटरी एवं अन्य उपकरणों की सहायता से सबसे कम समय में साफ-सफाई करने वाला रोबोट तैयार करना था।

सीएमएस के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि कानपुर रोड स्थित सीएमएस कैम्पस का पांच सदस्यीय दल अभी हाल ही में आईएसएसएफ-2016 में प्रतिभागिता के लिए सिंगापुर गया था। इस आयोजन की मेजबानी सिंगापुर के नुस हाई स्कूल ऑफ मैथमेटिक्स एंड साइंस की।

Similar News