लखनऊ- हमने जात पूछकर मजदूर के साथ खाना नहीं खाया हमने किसी महिला से जाति नहीं पूछी, सच्चाई में गरीबों और दलितों के लिए काम हमने किया कोई भी किसी के साथ खाना खाए, जनता तय करेगी, शराब किसी को नहीं पीना चाहिए हम चाहते हैं कोई भी शराब न पिये,दवाई की जो बात करते हैं वह भी शराब न पिये शराब बंद करना यूपी के लिए बड़ा विषय, विचार करना होगा
सोलर पैनल से 6000 ट्यूबवेल चलेंगे,वाराणसी में मेट्रो का काम आगे बढ़ाया जाएगा वाराणसी मे प्रथम चरण मे 29किमी मेट्रो का काम, हमीरपुर मे हार्टीकल्चर,ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा हमीरपुर के बाद यूपी के बाजार को प्रोत्साहित करेंगे, ऑनलाइन शॉपिंग में टैक्स देना पड़ेगा , उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन शॉपिंग में लगेगा टैक्स, आप तुलना करेंगे तो सपा के काम जनता तक पहुंचे,