आरएसएस के खिलाफ सड़क पर उतरे युवा कांग्रेसी

Update: 2017-08-06 01:03 GMT
वाराणसी : गुजरात के बनासकांठा में बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के काफिले पर पथराव से कार्यकर्ताओं में उबाल है। इसके विरोध में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को दुर्गाकुंड पुलिस चौकी के पास केंद्र, गुजरात सरकार तथा प्रदेश सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया। आरएसएस का पुतला फूंकने की काशिश पुलिस ने नाकाम कर दी। पुतले की छीनाझपटी में पुलिस से धक्कामुक्की भी हुई। इस दौरान जिला कोआर्डिनेटर राघवेंद्र चौबे ने कहा कि काफिले पर हमला आरएसएस के इशारे पर किया गया। इस अराजकता के खिलाफ विरोध जारी रहेगा। केंद्र के अलावा भाजपा शासित प्रदेशों में आरएसएस शासन चला रहा है। कार्यकर्ताओं का नेतृत्व कैंट विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष ओमशंकर शुक्ला और कोआर्डिनेटर चंचल शर्मा ने किया। संचालन प्रदेश सचिव मणींद्र मिश्रा ने किया। इस मौके पर राकेश सिंह, धीरज शुक्ला, मयंक चौबे, रोहित दुबे, सूरज भारद्वाज, गोविंद सोनकर, मुन्ना पांडेय, सलाम समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Similar News