बस्ती, जीआईसी ग्राउंड मे एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इस प्रदेश से सांप्रदायिक शक्तियों की सफाई करने के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन किया हूँ। उन्होने आगे कहा कि हमारे साथ आने से सांप्रदायिक ताकतें बौखला गई हैं। इस कारण हमने तोड़ने और बदनाम करने के लिए अनाप-शनाप बयान दे रही हैं। जबकि हमने बड़ा दिल करके दोस्ती की है। एक-दूसरे के लिए त्याग की भावना हममे हैं। सरकार बनने के बाद भी हम मिल जुल कर काम करेंगे ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव