लखनऊ, जनता की आवाज के संपादक ने अपने चुनावी भ्रमण के दौरान देखा कि कुछ ऐसे लोग जिन लोगों ने पूरे पाँच साल दलाली की है,अकूत संपत्ति इकट्ठा की है, समाजवादी पार्टी की सरकार बनता देख अभी से सक्रिय हो गए हैं। वे ऐसे नेताओं के विधानसभाओं मे जाकर प्रचार के बहाने घूम रहे हैं, जिनके मंत्री बनने की संभावना है। जिससे यदि सरकार बनती है, तो उस मंत्री के माध्यम से करोड़ों रुपए फिर कमा सकें । जबकि उस क्षेत्र मे न तो उन्हे कोई जानता है, और न ही पहचानता है ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव