क्या जसवंत नगर मे भाजपा का परचम लहराने मे सफल होगा शिवपाल का यह प्रतिस्पर्धी नेता

Update: 2017-02-16 05:24 GMT

इटावा, सपा के दो बड़े नेताओं के बीच वर्चस्व की लड़ाई मे रचे जा रहे षडयंत्रों से इटावा जिले की सभी विधानसभाओं के हार-जीत के चुनावी के जोड़-घटाने को रोज ही प्लस माइनस हो रहे हैं।

सूत्रों से पता चला है कि शिवपाल सिंह यादव के कट्टर विरोधी नेता के घर पर रात के अंधेरे मे भाजपा के प्रतिष्ठित नेता को रोज आते-जाते देखा जा रहा है। इस दौरान उस भाजपा नेता के घर पर जसवंत नगर के भाजपा प्रत्याशी मनीष पतरे विराजमान रहते हैं ।

उनके आने के कुछ समय बाद ही वे वहाँ से अपने घर जाते हैं।

इसके अलावा जसवंत नगर मे अपने समर्थकों को यह ताकीद दी जा रही है कि आप अपने ईष्ट मित्रों, रिशतेदारों से बात करके उसे भाजपा के प्रत्याशी पतरे के पक्ष मे मतदान करने को कहें। इसकी भनक शिवपाल सिंह के समर्थकों को है, इसलिए उनके भी कई समर्थक रात को इसकी टोह लेने के लिए अपनी खिड़कियों से झाँकते हुये देखे जा सकते हैं। यदि सपा का यह नेता अपने इस मंसूबे मे कामयाब रहा तो पहली बार जसवंत नगर मे भाजपा का परचम लहरा सकता है।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News