लखनऊ, एक चुनावी सभा को संबोधित करती हुई कांग्रेस की तेज तर्रार महिला नेता शोभा ओझा ने भाजपा के नेताओं को जम कर लताड़ा । उन्होने कहा कि भाजपा के नेता सिर्फ बातें करते हैं, विकास से उनका कोई लेना देना नहीं है। जबकि सपा और कांग्रेस गठबंधन के नेता अपनी सभाओं मे सिर्फ काम की ही बातें करते हैं । उन्होने जनता से अपील करते हुये कहा कि इस गठबंधन को आपके आशीर्वाद की जरूरत है। हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि हमने जो भी वायदे किए हैं, उसे निभाएंगे । हमारी सरकार बनी तो किसानों के कर्ज माफ होंगे और बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव