शिवराज पर आजम का करारा पलटवार, कहा-मेरी वजह से गंदे लोग नहाने लग गए

Update: 2017-02-14 12:05 GMT
रामपुर : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान पर आजम खान ने करारा पलटवार किया है। आजम ने कहा, ''मेरी वजह से गंदे लोग नहाने लगे यह अच्छी बात है।''

गृहनगर रामपुर में आजम खान से जब मीडियावालों ने शिवराज चौहान के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी तो आजम ने कहा, ''अब देखो गन्दे लोग नहाने लगे मेरी वजह से तो कितनी अच्छी बात है। हां यह तो नहीं कहा कि अपने ऊपर गंदगी लगा लें। जो गंदगी इनके ऊपर लगी है नफरतों की वो धूल जाएगी।''

क्या कहा था शिवराज ने?
गौरतलब है कि औरैया में भाजपा प्रत्याशी प्रतिभा शुक्ला के समर्थन में हुई जनसभा में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आजम खान पर चुटकी लेते हुए कहा था, ''आजम का नाम लेने पर ही स्नान करना पड़ता है।'' शिवराज के इसी बयान पर आजम खान ने पलटवार किया है।

Similar News