बरेली में सपा प्रत्याशी को बनाया बंधक

Update: 2017-02-14 09:18 GMT
बरेली में सपा और भाजपा प्रत्याशियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. मामले में सपा प्रत्याशी की तरफ से भाजपा प्रत्याशी और उनके समर्थकों के खिलाफ बंधक बनाने और मारपीट करने मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी के पांच समर्थकों को हिरासत में लिया है.
जानकारी के अनुसार बरेली के हाफिजगंज क्षेत्र के सुंदरी में नवाबगंज से भाजपा प्रत्याशी ​केस​र सिंह और समाजवादी पार्टी के भगवत शरण के बीच सोमवार देर रात मारपीट की घटना हुई. सपा की तरफ से आरोप लगाया गया कि भाजपा प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने मिलकर भगवत शरण को बंधक बना लिया, साथ ही उनके साथ मारपीट की गई.
पुलिस ने सपा प्रत्याशी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया और प्रत्याशी के पांच समर्थकों को हिरासत में लिया है.

Similar News