अस्पताल के सामने स्लेब टूटने से खुला मेनहोल हो रही दुर्घटनाएं
बिलारी। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने सड़क पर गैस कंपनी के मेनहोल का स्लैब टूटने से बना खुला गड्ढा रोज़ाना दुर्घटनाओं को न्योता दे रहा है। कई दिनों से स्थिति जस की तस बनी हुई है, लेकिन न तो संबंधित गैस कंपनी और न ही प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई की है। इससे मरीजों, तीमारदारों और राहगीरों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
स्थानीय निवासी मेहरबान सैनी ने आरोप लगाया कि गैस कंपनी द्वारा जानबूझकर कमजोर और हल्के स्लैब लगाए जाते हैं, जो भारी वाहनों के दबाव में बार-बार टूट जाते हैं। उन्होंने बताया कि यह स्लैब पहले भी कई बार टूट चुका है, लेकिन हर बार अस्थायी मरम्मत कर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया जाता है। उन्होंने मांग की कि मजबूत और मानक के अनुरूप स्लैब डलवाया जाए।
खुले मेनहोल के कारण प्रतिदिन देर-सवेर दो-चार राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। सबसे गंभीर बात यह है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने से 24 घंटे एंबुलेंस का आवागमन होता है। ऐसे में किसी भी समय बड़ी दुर्घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता, जिससे मरीजों की जान तक खतरे में पड़ सकती है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही मेनहोल को सुरक्षित नहीं किया गया और कोई बड़ा हादसा हुआ, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी गैस कंपनी और प्रशासन की होगी। लोगों ने चेतावनी दी है कि समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
वारिस पाशा
बिलारी