एक बार आप धोखा खा चुके हैं, अब दोबारा नरेंद्र मोदी के बहकावे मे नहीं आना – डिम्पल यादव

Update: 2017-02-12 11:08 GMT

सीतापुर की हरगाँव विधानसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की धर्मपत्नी एवं कन्नौज की सांसद डिम्पल यादव ने कहा कि आपके उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा सांसद चुन कर गए। लेकिन उन लोगों ने प्रदेश मे कोई काम नहीं किया। न ही उन्हे काम करने दिया गया। एक बार हम लोगों ने गलती कर दी है, अब दोबारा गलती नहीं करनी है। इस बार उनके बहकावे मे नहीं आना है। हमें सपा और कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवारों को चुनना है और अखिलेश भैया के नेतृत्व मे सरकार बनानी है। इस भाषण का कानों सुना हाल तुरंत हमारे संवाददाता शेखर यादव ने सुनाया ।

 

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News