एक बार आप धोखा खा चुके हैं, अब दोबारा नरेंद्र मोदी के बहकावे मे नहीं आना – डिम्पल यादव
सीतापुर की हरगाँव विधानसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की धर्मपत्नी एवं कन्नौज की सांसद डिम्पल यादव ने कहा कि आपके उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा सांसद चुन कर गए। लेकिन उन लोगों ने प्रदेश मे कोई काम नहीं किया। न ही उन्हे काम करने दिया गया। एक बार हम लोगों ने गलती कर दी है, अब दोबारा गलती नहीं करनी है। इस बार उनके बहकावे मे नहीं आना है। हमें सपा और कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवारों को चुनना है और अखिलेश भैया के नेतृत्व मे सरकार बनानी है। इस भाषण का कानों सुना हाल तुरंत हमारे संवाददाता शेखर यादव ने सुनाया ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव