कानून व्यवस्था ठीक करने के लिए ही आपके अखिलेश भैया ने डायल 100 की व्यवस्था की है – डिम्पल यादव

Update: 2017-02-12 11:06 GMT

सीतापुर की हरगाँव विधानसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की धर्मपत्नी एवं कन्नौज की सांसद डिम्पल यादव ने कहा कि इस प्रदेश की कानून व्यवस्था पर विरोधी लोग अंगुली उठाते हैं, इसे ठीक करने के लिया ही आपके अखिलेश भैया ने डायल 100 चलाई है। आज कहीं भी कोई वारदात होती है, जैसे ही कोई डायल 100 को फोन करता है, पुलिस वहाँ पहुँच जाती है। हम समाजवादी लोग आगे की सोच वाले लोग हैं। इस भाषण का कानों सुना हाल तुरंत हमारे संवाददाता शेखर यादव ने सुनाया ।

 

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News