बड़े लंबे अंतराल के बाद सपा नेता अशोक देव फिर बनाए गए प्रवक्ता

Update: 2017-02-11 15:56 GMT

कभी समाजवादी पार्टी की प्रवक्ताओ मे शुमार होने वाले सपा नेता अशोक देव लंबे समय से गुमनामी की मार झेल रहे थे। एक बार फिर वे पार्टी के समाजवादियों को समझने मे कामयाब हुए और आखिरकार उन्हे फिर अधिकृत रूप मे पार्टी का प्रवक्ता बना दिया गया । जनता की आवाज की ओर से उन्हे बधाई ।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News