कभी समाजवादी पार्टी की प्रवक्ताओ मे शुमार होने वाले सपा नेता अशोक देव लंबे समय से गुमनामी की मार झेल रहे थे। एक बार फिर वे पार्टी के समाजवादियों को समझने मे कामयाब हुए और आखिरकार उन्हे फिर अधिकृत रूप मे पार्टी का प्रवक्ता बना दिया गया । जनता की आवाज की ओर से उन्हे बधाई ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव