सस्ते राशन के लिए एक बार फिर लाइन मे खड़ा होगा गरीब

Update: 2017-02-10 04:07 GMT

मोदी सरकार ने रसोई गैस की सबसिडी की तरह ही सस्ते राशन कार्ड के लिये भी आधार कार्ड अनिवार्य कर दिये हैं। साथ मे 30 जून तक की तारीख भी निश्चित कर दी है कि जिनके पास आधार कार्ड नहीं हैं, वे 30 जून तक अवश्य बनवा लें। इससे गरीब बस्तियों ने लोग एक – दूसरे से आधार कार्ड कहाँ बनेगा, पूछते फिर रहे हैं। रोज कमाने और रोज खाने वालों के सामने तो मुसीबत पैदा हो गई है। यदि वे आधार कार्ड बनवाने जाते हैं, तो उनकी दिहाड़ी मारी जाती है। आधार कार्ड बनवाने के लिए वे किसी को पैसा भी नहीं दे सकते हैं, क्योंकि उसमे आँखों के रेटिना और अंगुलियों की छाप देनी होती  है।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Similar News