"SIR के बहाने ये लोग आरक्षण, नौकरी और आपके अधिकार छीन लेंगे", अखिलेश यादव का बीजेपी पर बड़ा हमला

Update: 2025-11-28 13:57 GMT

कानपुरः समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कानपुर देहात के भोगनीपुर में केंद्र, राज्य सरकार और चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा। पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि एसआईआर के बहाने आरक्षण, नौकरी और लोगों के अधिकार छीनने की कोशिश की जा रही है।

अखिलेश यादव ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने देश के दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों को जो अधिकार संविधान के माध्यम से दिए थे, उन्हें छीनने की कोशिश की जा रही है। एसआईआर के बहाने ये लोग दलितों, पिछड़े और आदिवासियों के अधिकार छीनने की तैयारी चल रही है।

मृतक BLO के परिजनों को आर्थिक मदद देने का ऐलान

वहीं, अखिलेश यादव ने चुनाव ड्यूटी के दौरान मारे गए बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की फाइनेंशियल मदद देने का ऐलान किया। उन्होंने चुनाव आयोग से यह भी अपील की कि वह हर उस BLO के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा और सरकारी नौकरी दे, जिनकी जान बहुत ज़्यादा मेंटल प्रेशर और काम के बोझ की वजह से गई। 

अखिलेश यादव ने की चुनाव आयोग की आलोचना

अखिलेश ने सरकार और चुनाव आयोग की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि BLO को SIR से जुड़े अनरियलिस्टिक और मनमाने टारगेट पूरे करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे चुनाव से जुड़े ज़रूरी डॉक्यूमेंटेशन के लिए ज़िम्मेदार फील्ड स्टाफ पर बेवजह का साइकोलॉजिकल स्ट्रेस (तनाव) बढ़ रहा है।

अखिलेश यादव ने कहा कि BLO से यह उम्मीद करना कि वे अपनी निजी या पारिवारिक ज़िंदगी की परवाह किए बिना, मशीन की तरह चौबीसों घंटे काम करें। यह पूरी तरह से अमानवीय है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के “चुनावी मेगा स्कैम” को बढ़ावा देने के लिए ऐसा दबाव डाला जा रहा है और सवाल किया कि BLO को सरकार के राजनीतिक एजेंडे की कीमत क्यों चुकानी चाहिए।

यूपी सरकार पर भी साधा निशाना

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कर्मचारियों को सही सपोर्ट के बजाय परेशानी और अस्थिरता का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार नई नौकरियां बनाने में नाकाम रही है, और मौजूदा नौकरियों को इतना मुश्किल बना दिया गया है कि लोग नौकरी छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं। 

Similar News