जीएसटी राज्य कर मथुरा की सचल दल चतुर्थ इकाई में राज्य कर अधिकारी के पद पर कार्यरत उत्तम तिवारी बने एसडीएम

Update: 2022-10-20 01:46 GMT

वर्ष 2021 के लोकसेवा आयोग उत्तर प्रदेश का रिज़ल्ट घोषित होने पर राज्य कर अधिकारी के पद पर कार्यरत प्रतापगढ़ जनपद के रहने वाले उत्तम तिवारी का चयन डिप्टी कलक्टर के पद पर हुआ है . 2018 में वे राज्य कर अधिकारी बने थे इस बार उन्होंने 24 वीं रैंक हासिल की है.

अपनी सफ़लता का श्रेय उत्तम तिवारी अपने माँ बाप, गुरूजनों, पत्नी एवं अन्य परिजनों के सहयोग एवं अपने अहर्निश प्रयास को देते हुए कहा कि यदि प्रतियोगी छात्र असफलताओं से विचलित हुए बिना निरंतर अपने लक्ष्य की प्राप्ति का प्रयास करते रहें तो सफ़लता अवश्य उनके कदम चूमेगी.

सचल दल चतुर्थ इकाई के प्रभारी असिस्टेंट कमिश्नर राकेश शुक्ला ने कहा कि उत्तम जी एक कर्तव्यनिष्ठ एवं योग्य अधिकारी हैं उन्होंने इस विभाग में मेरे साथ रहते हुए राजस्व हित में कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं. आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि वे डिप्टी कलेक्टर के पद पर भी कार्य करते हुए एक आदर्श प्रतिमान स्थापित करेंगे. हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं.

Similar News