रोटरी क्लब की ओर से किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम

Update: 2025-07-06 11:32 GMT


बहराइच 6 जुलाई अनिल सिंघल फार्म हाउस कृष्ण वाटिका पटेल नगर रिसिया में आज रोटरी क्लब बहराइच की ओर से वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न किया गया यह कार्यक्रम जिला अध्यक्ष कैलाश जालान की उपस्थिति में किया गया

जिसका आयोजक अनिल सिंघल, राकेश दोचानीया, हिमांशु कंसल जी थे।

रोटरी क्लब के इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में पर्याप्त मात्रा में जलपान व भोजन की भी व्यवस्था की गई थी जिसमें महिलाओं एवं बच्चों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया इस वृक्षारोपण में आम ,अमरूद, जामुन, लीची , फांलसा, कमरक, नींबू आदि के वृक्ष लगाए गए इस

कार्यक्रम में अध्यक्ष कैलाश जालान कुसुम जालान ,सचिव रामेश्वर नाथ रस्तोगी ,पुष्पा रस्तोगी, रोटेरियन अनिल सिंघल, प्रदीप केडिया, रुबीना केडिया, सुशील ड्रोलिया ,सुनील ड्रोलिया ,राकेश दोचानिया, अनीता दोचानीया, सुधीर लोहिया, सरोज लोहिया, डॉ अनिल केडिया, डॉक्टर एस के वर्मा ,लता वर्मा ,रवी कोठारी, डी पी सिंह, अनिल गोयल, संध्या गोयल ,आशीष कंसल, दिनेश मंडेलिया ,अमित अग्रवाल, सुंदरलाल अग्रवाल, किरण अग्रवाल ,विराट अग्रवाल ,मोहन गोयल, रेखा गोयल, महेश गुप्ता पत्रकार ,दिनेश जालान ,गौरव जालान ,भागवत शुक्ला पत्रकार, दिवाकर शुक्ला पत्रकार आदि लोगों ने हिस्सा लिया।

Similar News