मथुरा: पथराव, फायरिंग… जाटव और ठाकुर समाज आमने-सामने; डेहरुआ गांव में बवाल की कहानी

Update: 2025-07-06 10:08 GMT

मथुरा जिले के जमुनापार थाना इलाके के डेहरुआ गांव में शनिवार को जमकर पथराव और फायरिंग हुई. यहां जाटव समाज के लोगों की निकरोसी ( गांव की परिक्रमा) हो रही थी. इस दौरान डीजे बजाया जा रहा था, जिस पर बाबा साहेब अंबेडकर के गाने बज रहे थे, तभी ठाकुर समाज के कुछ लोगों ने डीजे पर बज रहे गानों का विरोध किया.

इसके बाद देखते ही देखते दोनों पक्ष एक दूसरे पर ईंट-पत्थर फेंकने लगे और फायरिंग होने लगी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस घटना की जांच और आरोपियों की तलाश में जुट गई है. दरअसल, डेहरुआ गांव में सौरव और उसके भाई की निकरोसी हो रही थी और बारात थाना बलदेव इलाके के एक गांव में जा रही थी. निकरोसी के दौरान डीजे पर बाबासाहेब अंबेडकर के गाने बज रहे थे.

मारपीट और पथराव में करीब एक दर्जन लोग चोटिल

ठाकुर समाज के लोगों ने डीजे पर बज रहे गानों का विरोध किया. इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इतना ही नहीं नौबत फायरिंग तक पहुंच गई. दोनों तरफ से हुई मारपीट और पथराव में करीब एक दर्जन लोग चोटिल हुए हैं. दूल्हे सौरभ ने बताया कि शनिवार को हमारी बारात थाना बलदेव इलाके के एक गांव में जा रही थी.

कारण पूछा तो करने लगे गाली गलौज

दूल्हे ने बताया कि गांव की परिक्रमा करने के दौरान कुछ लोगों ने हमें रोका. हमारे रिश्तेदार और परिवार के लोगों पर पथराव किया. हमने घटना की सूचना पुलिस को दी. आरोप लगाते हुए सौरभ ने बताया कि हमने ठाकुर समाज के लोगों से कारण पूछा कि हम गांव की परिक्रमा कर रहे हैं, तो हमें क्यों रोका जा रहा है. इस पर वो लोग गाली गलौज करने लगे. हमने विरोध किया तो उन लोगों ने हमारे साथ मारपीट की और पथराव किया. फायरिंग भी की गई. मारपीट की और पथराव कई लोग घायल हुए हैं.

वहीं दोनों पक्षों में मारपीट, पथराव और फायरिंग की घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. फिलहाल पुलिस घटना की जांच और आरोपियों की तलाश कर रही है. वहीं गांव में शांति का वातावरण बना रहे, इसके लिए पुलिस व्यवस्था की गई है.

Similar News