मुहर्रम को लेकर प्रशासन सतर्क:डीएम-एसपी ने निकाला फ्लैग मार्च, शांति-सौहार्द्र का दिया संदेश
रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव संग मोहम्मद अफजल
चंदौली: खबर जनपद चंदौली से है जहां मुहर्रम पर्व को लेकर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने शुक्रवार को अलीनगर, मुगलसराय बाजार और पड़ाव क्षेत्र में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने आमजन से परंपरागत और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की।
फ्लैग मार्च अलीनगर से आरंभ होकर मुगलसराय के प्रमुख बाजारों, चौराहों और मोहल्लों से गुजरते हुए संपन्न हुआ। इसमें बड़ी संख्या में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे। अधिकारियों ने अपने संदेश में कहा कि मुहर्रम एक पारंपरिक और श्रद्धा से जुड़ा पर्व है, जिसे आपसी भाईचारे के साथ मनाया जाना चाहिए।
जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने बताया कि यह फ्लैग मार्च जिले में अमन-चैन और सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा, जनपद वासी सदियों से इस पर्व को मिल-जुलकर मनाते आ रहे हैं। प्रशासन की पूरी तैयारी है कि यह परंपरा कायम रहे।
वहीं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने दो टूक कहा कि किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों और माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने चेताया कि सोशल मीडिया पर निगरानी कड़ी कर दी गई है। असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। चिन्हित संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल और दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है।
प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी आपत्तिजनक गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की है। जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।