इनकम टैक्स बार वाराणसी के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय बैजनाथ दास की 100वी जयंती मनाई गई

Update: 2022-09-23 05:11 GMT

वाराणसी : इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय बैजनाथ दास के 100वी जयंती पर बार ने एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया | इस अवसर पर एक टैक्स सेमिनार का भी आयोजन किया गया | सेमिनार में सीनियर कर सलाहकार एडवोकेट अरविंद शुक्ला और बार के उपाध्यक्ष आनंद कुमार पांडे ने वित्त अधिनियम, 2022 के द्वारा आयकर अधिनियम में किए गए बदलाव पर प्रकाश डाला | कार्यक्रम, सिगरा स्थित स्वस्तिक सेवाश्रम के कम्युनिटी हॉल में संपादित किया गया | कार्यक्रम का संचालन बार के सचिव अजय कुमार सिंह बंटी ने किया | स्वागत एवं श्रद्धांजलि भाषण बार के वरिष्ठ सदस्य एवं स्वर्गीय बैज नाथ दास जी के सुपुत्र राजमयंक गोयल जी ने दिया | सभा में, स्वर्गीय बैजनाथ दास जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया और उनको याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई | स्वर्गीय बैजनाथ दास जी के उपलब्ध चित्रों का संकलन करके स्लाइड के माध्यम से प्रस्तुत किया गया | कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के सदस्यों के साथ ही शहर के गणमान्य लोग व स्वर्गीय बैज नाथ दास जी के परिवार के सदस्यगण उपस्थित रहे | कार्यक्रम को काफी सराहा गया | अंत में, बार के अध्यक्ष एडवोकेट आसिम जफर ने धन्यवाद देते हुए कहा कि सन 1945 में स्थापित बार एसोसिएशन लगातार अपने स्वर्गवासी पूर्व अध्यक्षों को उनके जन्म दिन व पुण्य तिथि पर इसी प्रकार से याद करता रहेगा ताकि बार एसोसिएशन के स्वर्णिम अतीत से बार के नए सदस्यगण जुड़े रहे |

आसिम जफर, अध्यक्ष, इनकम टैक्स बार एसोसिएशन, वाराणसी |

Similar News