बहराइच। जिला प्रशासन में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा स्थानीय कांग्रेस भवन सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
मीडिया को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कुछ समय पूर्व रिसिया नगर पंचायत अन्तर्गत नाला व आर.सी.सी. निर्माण कार्य हेतु करीब 5 करोड़ रुपए का टेंडर जारी हुआ था,उस समय अधिशासी अधिकारी वर्तमान एसडीएम सदर पूजा चौधरी थीं।
उन्होंने BOQ कोड के माध्यम से अपनी मनमर्ज़ी चला कर अपने लोगों को उक्त टेंडर दे दिया।
जब भ्रष्टाचार का प्रकरण प्रकाश में आया तो जिलाधिकारी मोनिका रानी ने एसडीएम पूजा चौधरी को ही उक्त प्रकरण का जांच अधिकारी बना दिया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह ने पूजा चौधरी के स्थान पर किसी अन्य अधिकारी को जांच अधिकारी बना कर पारदर्शी जांच की मांग कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की।
उक्त अवसर पर जिला उपाध्यक्ष आशुतोष मिश्र, महासचिव हमजा शफीक,राजन शर्मा सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।