समस्याओं पर सख़्त डीएम-एसपी, लापरवाह अफसरों को फटकार — 244 शिकायतों में 17 का हुआ त्वरित निस्तारण

Update: 2025-07-05 10:42 GMT


रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव संग मोहम्मद अफजल...

चंदौली/सकलडीहा: खबर जनपद चंदौली से है जहां सकलडीहा तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने जनसुनवाई कर शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जनसमस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले राजस्वकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी ने कानूनगो महेश सोनकर और ओमप्रकाश के साथ-साथ लेखपाल जितेन्द्र यादव को फटकार लगाई और कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश उपजिलाधिकारी को दिया। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि किसी भी शिकायतकर्ता को बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें, इसका जिम्मा अधिकारियों का होगा। लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध व गुणवत्तापरक ढंग से किया जाए। विशेष रूप से भूमि विवादों में राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीमें मौके पर जाकर समाधान करें।

कार्यक्रम में कुल 244 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 17 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को अग्रसारित कर शीघ्र समाधान का निर्देश दिया गया।इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वाई के राय, एसडीएम कुंदन राज कपूर, सीओ रघुराज, प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत, तहसीलदार समेत कई जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।




 


Similar News