आयकर अपीलीय अधिकरण के न्यायाधीश का हुआ सम्मान

Update: 2022-05-27 14:14 GMT


इनकम टैक्स बार एसोसिएशन, वाराणसी में आज आयकर अपीलीय अधिकरण, सर्किट बेंच के न्यायाधीश श्री विजयपाल राव, न्यायिक मेंबर व श्री रमित कोचर, लेखा सदस्य को सम्मानित किया गया | मालूम हो, की आयकर अपीलीय अधिकरण की सर्किट बेंच वाराणसी में कार्यरत है जिसका उद्घाटन माननीय प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया था | जिसमें नियमित रूप से समय-समय पर नई दिल्ली स्थित आयकर अपीलीय अधिकरण व विधि मंत्रालय से न्यायाधीशों को अपील की सुनवाई हेतु वाराणसी भेजा जाता है | इस सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक इन आयकर अपीलीय अधिकरण के न्यायाधीशों ने अपीलों की सुनवाई की और अपने निर्णय निर्गत किए | इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के सभागार में अभिनंदन व सम्मान समारोह की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री आसिम जफर ने करते हुए अपने भाषण में बताया की संस्था की स्थापना 25 फरवरी, 1945 को की गई थी जिसका डायमंड जुबली भी मनाया जा चुका है | संस्था में समय समय पर सुप्रीम कोर्ट व विभिन्न हाई कोर्ट के नयाधिशगण, वित्त मंत्रालय व प्रत्यक्ष कर बोर्ड के उच्च अधिकारीगण आते रहे हैं तथा संस्था के सदस्य देश के अनेक संस्थाओं में कार्य करते हुए बार का नाम सुशोभित किए हैं | स्वागत भाषण वरिष्ठ एडवोकेट व पूर्व अध्यक्ष श्री सुभाष चंद्र ने दिया | आयकर अपीलीय अधिकरण के कार्यकलाप की जानकारी वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष श्री अरविंद शुक्ला ने दी | बार के सभी पूर्व अध्यक्षों ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित न्यायाधीशों व विभागीय अधिकारियों का स्वागत व अभिनंदन किया | विभाग की ओर से श्री रामेंद्र कुमार विश्वकर्मा आयकर आयुक्त डीआर, श्री ए के सिंह अपर आयकर आयुक्त डीआर व श्री लियाकत अली आफाक़ी, अपर आयकर आयुक्त (प्रशासन), वाराणसी सम्मिलित हुए | सम्मानित न्यायाधीश महोदय श्री रमित कोचर जी ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की किसी भी अपील में अधिवक्तागण अच्छी तैयारी कर के बहस करें ताकि संबंधित मामलों में न्याय हो सके | सीनियर मेंबर विजयपाल राव ने कहा कि अभी आयकर विभाग के सभागार में कोर्ट का संचालन हो रहा है जहां इंफ्रास्ट्रक्चर का काफी अभाव है |उन्होंने बताया की उनका विभाग व न्याय मंत्रालय वाराणसी में स्थाई कार्यालय हेतु स्थान तलाश रहा है और बहुत जल्दी ही वाराणसी में आयकर अपीलीय अधिकरण का स्थाई कार्यालय स्थापित कर लिया जाएगा | उन्होंने बताया की मंत्रालय स्तर पर आयकर अपीलीय अधिकरण की स्थाई बेंच बनाने का कार्य भी चल रहा है | अंत में, अतिथिगण ने सभी बार के सदस्यों को आशीर्वाद व धन्यवाद दिया | सभा के अंत में वरिष्ठ सदस्य व पूर्व अध्यक्ष श्री रतन चंद वर्मा ने औपचारिक धन्यवाद देकर अतिथियों के आभार प्रकट किया |सभा में, बार के सचिव अजय कुमार सिंह बंटी, उपाध्यक्ष आनंद कुमार पांडे, संयुक्त सचिव राजेंद्र चौरसिया, संयुक्त सचिव (पुस्तकालय) आशुतोष भारद्वाज, कोषाध्यक्ष शरद गुप्ता के अलावा मुख्य रूप से श्रीहर्ष सिंह, विपिन शंकर गुप्ता, ज्ञान प्रकाश शुक्ला, आशुतोष सिंह, लवकुश सिंह, प्रेम शंकर मिश्र ,संजय कुमार वर्मा आदि सम्मिलित रहे | कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश शुक्ला ने किया |

Similar News