चंदौली में दिनदहाड़े हत्या: भाजपा जिला उपाध्यक्ष के भाई को बीच सड़क पर मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार...

Update: 2025-07-05 06:53 GMT


रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

चंदौली/चकिया। खबर जनपद चंदौली से है जहां चकिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सहदुल्लापुर कस्बा के बीच मार्केट में शनिवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ. प्रदीप मौर्या के भाई संतोष मौर्या (45) की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या नगर के वार्ड नंबर 7 में उस वक्त हुई जब संतोष दो पक्षों की कहासुनी में बीच-बचाव करने पहुँचे थे।

घटना सुबह करीब 9 बजे की है। बताया जा रहा है कि डॉ. मौर्या के दूसरे भाई संजय मौर्या और आरोपी देवेंद्र उर्फ प्रकाश जायसवाल के बीच किसी बात को लेकर बहस हो रही थी। बहस के बाद आरोपी अपने घर से हथियार लेकर लौटा और गोली चला दी। गोली संतोष मौर्या को जा लगी, जिन्हें आनन-फानन में जिला संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।हत्या के बाद नगर में तनाव का माहौल बन गया है। अस्पताल में मृतक के परिजनों और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हर तरफ चीख-पुकार और रोते-बिलखते परिजनों का दर्दनाक मंजर देखने को मिला।

घटना के बाबत एएसपी आपरेशन दिगम्बर कुशवाहा ने बताया कि आरोपी देवेंद्र जायसवाल को घटना के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की छवि पहले से दबंग और विवादित रही है, जो आए दिन लोगों को धमकाने की घटनाओं में शामिल रहा है।पुलिस ने मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। घटना के बाद पुलिस-प्रशासन सतर्क है और नगर में सुरक्षा व्यवस्था को भी बढ़ा दिया गया है।

Similar News