अखिलेश के बचाव में उतरे दीपक, संबित को बहस की दी खुली चुनौती

Update: 2022-01-25 13:06 GMT

समाजवादी चिंतक व प्रसपा मुख्य प्रवक्ता दीपक मिश्र ने सपा मुखिया अखिलेश यादव का बचाव करते हुए कहा कि भारत की पहली शत्रुता यहां व्याप्त गरीबी, आर्थिक विषमता, साम्प्रदायिकता से है । सामरिक, कूटनीतिक और अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण से चीन प्रथम व प्रबल वैरी है । यह बात समाजवादी नेता व पूर्व रक्षा मंत्री जार्ज फर्नान्डीज व पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेई अक्सर कहा करते थे । अखिलेश की बातों को तोड़-मरोड़कर भाजपा ध्रुवीकरण की संकुचित व संकीर्ण सियासत कर रही है । राष्ट्रवाद न हिन्दू होता है न मुसलमान । राष्ट्रवाद के नाम पर भाजपा साम्प्रदायिकता फैला रही है । भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा को राष्ट्रवाद व भारत के शत्रु विषय पर खुली बहस की चुनौती देते हुए मिश्र ने कहा कि भाजपा प्रवक्ता ने तथ्यहीन और कूटरचित वक्तव्य देकर लोकतांत्रिक संवादों की मर्यादा का मजाक उड़ाया है । यदि संबित व भाजपा पाकिस्तान को शत्रु नंबर एक मानते हैं तो बतायें उनकी सरकार ने शत्रु नंबर एक खिलाफ क्या कार्यवाही की है । भारत के मुसलमानों के आदर्श जिन्ना नहीं अशफ़ाक़ उल्ला खान हैं । भारत रसखान को अपना आदर्श मानता है जिन्होंने कृष्ण वर्णन लिखा है । संबित अशफ़ाक़, रसखान, साहिर आदि को पढ़े । कूप मंडूक न बनें रहें । अखिलेश ने वही कहा जो एक सच्चे राष्ट्रसेवी समाजवादी भारतीय को कहना चाहिए ।

Similar News