कोरोना पीड़ित परिवार को भोजन घर घर पहुंचेगा:आदर्श अग्रवाल

Update: 2021-05-04 07:40 GMT

अन्नपूर्णा रसोंई की पहल

आनन्द प्रकाश गुप्ता/जीशान अहमद

बहराइच।क्या आपने खाना खा लिया है, नहीं तो ये लो..। यह किसी फिल्म का डायलॉग या किसी कविता की पंक्ति नहीं, बल्कि कोरोना पॉजीटिव हुऐ परिवारों को जिन्हें घर पर भोजन बनाने में दिक्कत हो रही हैं उन्हें लॉकडाउन की इस स्थिति में उन मददगारों के मुंह से सुनने को मिल रहा है, जो असहाय और जरूरतमंदों की निस्वार्थ रूप से सेवा में लगे हैं। इनमें सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं से जुड़े लोग सुबह से लेकर रात तक विभिन्न जगहों पर लोगों को राशन, भोजन, पानी, चाय, जूस, बिस्किट आदि बांट रहे हैं। कोई भी भूखा पेट न सोए इसी उद्देश्य के साथ ये लोग दिन रात शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर रहे हैं।

नगरीय इलाके के लोगों हेतु जिलाधिकारी शम्भु कुमार के प्रयास पर "अन्नपूर्णा रसोंई" ने बड़ी पहल की है और इस इलाके में रहने वाले कोरोना पीड़ित असहाय परिवारों के लिए दोपहर में भोजन के लिए 7 से 10 (मोबाइल नम्बर 9935157438) बजे तक और रात्रि में 01 बजे से 4 बजे (मोबाइल नम्बर 9005936844)तक संपर्क कर सकते है इसके लिए मुफ्त में भोजन की व्यवस्था घर तक पहुँचाने की गई है। सामाजिक कार्यकर्ता आदर्श अग्रवाल ने बताया कि सेवा दाई मित्रो की टीम में विकास मलानी, निकुंज केडिया, कुल भूषण अरोड़ा, दीपक सोनी, विवेक अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल,कमल शेखर गुप्ता, मनोज बंसल, पद्मेश बंका, मनीष पोद्दार,बृज मोहन मातनहेलिया, महेश अग्रवाल इसमें सहयोग कर रहे है।

Similar News