भारत हिंदू राष्ट्र बन के रहेगा इसके लिए संतों ने छेड़ दिया है,अभियान

Update: 2021-01-14 15:08 GMT


वाराणसी/सेवापुरी

गाय हमारी माता है तथा हम सब के लिए पूजनीय है इनके दूध में वह शक्ति है जो तमाम रोगों का नाश करती है तथा इनका गोबर और गोमूत्र भी काफी लाभप्रद है भारत को अखंड हिंदू राष्ट्र बनाया जाएगा जिसके लिए हम संतो ने अभियान छेड़ रखा है तथा इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से हम संत समाज हिंदू समाज को जागृत कर रहे हैं उक्त बातें सनातन जन कल्याण संघ अखंड भारत के तत्वाधान में क्षेत्र के हरिभानपुर गांव में गुरुवार को आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक श्री शनि पीठाधीश्वर अनंत विभूषित श्री बालयोगेश्वरानन्द जी महाराज ने बोलते हुए कहा, इसके पहले भारत मां के चित्र पर तथा गौ माता के चित्र के पास दीप प्रज्वलित कर व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम के पहले जहां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया वहीं जनजागृति पैदा करने के लिए युवाओं एवं युवतियों के द्वारा विभिन्न तरह की दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम के तहत जहां क्षेत्र के बड़े बुजुर्गों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया वहीं मेडिकल चेकअप व नेत्र परीक्षण कर नि:शुल्क दवा वितरण भी किया गया संस्था के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्री 108 श्री महंत प्रेमदास महाराज त्यागी ने अपने उद्बोधन में कहा कि अब हिंदुओं का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा हिंदू जागृत हो चुका है और वह अपने हित और अहित को अच्छी तरह से जानता है यह मेरा इस तरह का तीसरा कार्यक्रम है, इसके पहले संस्था द्वारा अयोध्या एवं सोनभद्र में कार्यक्रम चलाकर जन जागरण का कार्यक्रम हो चुका है अंत में दौड़ प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में 200 मीटर की दौड़ में रिया सिंह प्रथम, रिंकी यादव द्वितीय, साधना कुमारी तृतीय तथा बालकों में संदीप यादव प्रथम, अमन कुमार द्वितीय, संतोष पाल तृतीय तथा 500 मीटर की दौड़ में किशन यादव प्रथम, गोविंद यादव द्वितीय हरकेश यादव तृतीय एवं 100 मीटर की दौड़ में करन यादव प्रथम पंकज यादव द्वितीय सतीश पाल तृतीय को मुख्य अतिथि द्वारा माल्यार्पण कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में राष्ट्रीय धर्माचार्य डॉ शेखर दास जी महाराज, राष्ट्रीय सचिव पंकज सिंह, मीडिया प्रभारी राजेंद्र प्रसाद मिश्र, मनोज मिश्र सहित अन्य संत उपस्थित रहे अंत में मनोज मिश्र को मीडिया प्रभारी से पदोन्नत कर राष्ट्रीय प्रचारक के पद पर नियुक्त किया गया जिसकी विधिवत मंच से घोषणा की गयी।

रिपोर्ट:-विनोद कुमार सिंह

Similar News