लखनऊ: 17 जनवरी। रोट्रैक्ट डिस्ट्रिक्ट ऑर्गनाइज़ेशन, रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3120 के तत्वावधान में दयाल पैराडाइज में चल रहे तीन दिवसीय सत्कार समिति का आज दूसरा दिन युवा उद्यमी के लिए काफी चर्चा का विषय बना।
इस कार्यक्रम में भारत के कुल 25 राज्यों से युवा उद्यमी व रोट्रैक्ट क्लब के समाजसेवी प्रतिभाग कर रहे हैं।
कार्यक्रम में आज मुख्य रूप से युवाओं को उद्यम के अवसरों के बारे में जानकारी देने के लिए समर्पित रहा।
इस दौरान सुगंध गोयनका, व्यवसायी व वित्तीय सलाहकार दुबई के अर्जुन देव के साथ ही अन्य कई रोटरैक्ट व रोटरी से संबंध रखने वाले उद्यमियों ने कार्यक्रम में युवाओं के साथ अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बहुत से उद्यम के नवीनीकरण के बारे में युवा उद्यमियों को मार्गदर्शन दिया।
स्टार्टअप की जगत में एक विशेष पहचान रखने वाले अविनाश जैन द्वारा भी सत्रों में युवाओं के साथ चर्चा की गई।
रोटरैक्ट मंडल 3120 की प्रथम महिला मंडल प्रतिनिधि रोटरैक्टर माही भान के नेतृत्व में यह सम्मेलन संपन्न हो रहा है, माही मंडल में बहुत सक्रिय सदस्य के रूप में कार्य करती आई हैं और सिर्फ अपने ही राज्य नहीं, अपितु हर राज्य में अपने कार्यों से प्रभावित भी करती हैं, उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में कुल दो सौ से अधिक प्रतिभागी उपस्थित रहेंगे और कार्यक्रम कई सत्रों में चर्चा की जाएगी।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लखनऊ आए सभी मेहमानों को यहां की सभ्यता संस्कृति से परिचित कराकर उनको एक मंच प्रदान करना है, जहां से वह नए उद्यम के अवसर तलाश सकें।
कार्यक्रम का संचालन मंडल सचिव सदस्यों द्वारा किया गया और स्वागत भाषण निवर्तमान मंडल प्रतिनिधि कामदेश्वर सिंह द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से अर्जुन भारती, वरिष्ठ सदस्य भारती गुप्ता, पंकज मित्तल, अंकुर गुप्ता, वैष्णवी सक्सेना, अंजलि त्रिपाठी, मोहम्मद तय्यब जमील, प्रेम प्रकाश कुशवाहा, अभिषेक सिंह, शुभम गोयल, आलोक पांडे, यथार्थ गोलछा, कौशल साहू, वैभव ठाकुर, विशाखा सिंह, निधि उपाध्याय, अनुष्का सिंह, कृष्णा केसरी, विवेक सिंह, प्रदीप दुबे, विश्वास अग्रवाल, त्रिनयन राजपूत, शक्ति शर्मा, आशुतोष चौबे के साथ-साथ अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।