लूट व गोली मारने की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, चार अपराधियों को गिरफ्तार किया

Update: 2021-01-13 08:32 GMT

आजमगढ़

आजमगढ़ में पिछले दिनों हो रही लूट व गोली मारने की घटना का पुलिस ने आज खुलासा करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से एक पिस्टल, एक तमंचा, घटना में प्रयुक्त दो बाइक और लूट के 1 लाख 58000 रुपए बरामद किए गए। एसपी ने मामले में खुलासा किया।

एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बिलरियागंज व रौनापार थाना क्षेत्र में घटना को यह गैंग अंजाम देता था। अभी 2 दिन पूर्व ही रौनापार थाना क्षेत्र के चांदपट्टी बाजार के पास एक व्यापारी के तगादा कर लौट रहे कर्मियों से बाइक सवार बदमाशों ने 1 लाख 58000 रु लूट लिया था। घटना की सूचना के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने एक अपराधी की पहचान कर ली थी। उसके आधार पर ही 1 दिन पूर्व दो बदमाशों को दबोच लिया गया। उनसे मिले क्लू के आधार पर दो अन्य बदमाशों को आज पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि इन्हीं दो बदमाशों ने 1 माह पूर्व ही बिलरियागंज थाना क्षेत्र के बिंदवल में एक प्रतिष्ठित कारोबारी को गोली मारी थी और उसके बाद फरार होने में कामयाब रहे थे। वहां भी घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक की पहचान की गई थी, जो इन अपराधियों के पास से मिली है। जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें संजय यादव, योगेंद्र सरोज, गुड्डू यादव व बसंत यादव हैं।

बाइट :- 1. सुधीर कुमार सिंह एसपी आजमगढ़

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Similar News