निरीक्षण में शिक्षकों की बड़ी लापरवाही उजागर: 18 कर्मी गैरहाज़िर, BSA ने वेतन पर लगाई रोक

Update: 2025-07-07 11:41 GMT


रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

चंदौली: जिले में परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सख्त रुख अपनाए हुए है। सोमवार को जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार के नेतृत्व में विकासखंड सदर चंदौली के कुल 85 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों का एक साथ औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण में 07 सहायक अध्यापक, 01 अनुदेशक और 10 शिक्षा मित्र ड्यूटी से गैरहाजिर पाए गए। संबंधित कर्मियों का वेतन और मानदेय तत्काल प्रभाव से रोकते हुए, उनके विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

निरीक्षण दल में शामिल खंड शिक्षा अधिकारियों ने विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति, शिक्षण कार्य की गुणवत्ता, निपुण भारत मिशन के क्रियान्वयन, शिक्षक डायरी का संधारण तथा विद्यालय परिसरों की स्वच्छता का भी जायजा लिया। साथ ही, सभी शिक्षकों को ‘स्कूल चलो अभियान’ के तहत अधिकाधिक नामांकन एवं उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए।

BSA सचिन कुमार ने साफ किया कि शिक्षा में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नियमित उपस्थिति, गुणवत्तापूर्ण शिक्षण और अनुशासन सभी शिक्षकों की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी प्रकार सघन निरीक्षण अभियान जारी रहेगा।

Similar News