एसडीएम के नेतृत्व में शराब के दुकानों की हुई जांच

Update: 2020-11-21 12:28 GMT


रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय

वाराणसी/पिंडरा।

इलाहाबाद जिले के फूलपुर में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद शनिवार को ग्रामीण क्षेत्र में स्थित इंग्लिश देशी शराब के दुकानों की जांच अधिकारियों द्वारा की गई। इस दौरान सरकारी शराब के दुकानों के स्टॉक रजिस्टर की चेकिंग के साथ स्टॉक का मिलान और होल मार्क के साथ शराब के नमूने लिए गए । पिंडरा व फूलपुर स्थित सरकारी अंग्रेजी शराब ठेका के दुकानों की जांच करने पहुचे एसडीएम पिंडरा जयप्रकाश, सीओ पिंडरा अभिषेक कुमार पांडेय, इंस्पेक्टर फूलपुर सनवर अली और आबकारी निरीक्षक अभय सिंह ने स्टॉक का मिलान करते हुए सख्त निर्देश दिए। अधिकारियों ने डेट स्पायरी शराब को कत्तई न बेचने और साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश देने के साथ भीड़ लगने व पियक्कड़ों के जमावड़े पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी। इस दौरान अधिकारियों को देख पियक्कड़ों में हड़कंप मच गया।

Similar News