स्थगनादेश के बावजूद कब्जे की कोशिश, पीड़ित ने प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार
बहराइच। स्थानीय न्यायालय (प्र०ख०) द्वारा जारी स्पष्ट स्थगनादेश की धज्जियाँ उड़ाते हुए दबंगों द्वारा विवादित भूमि पर अवैध निर्माण कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। थाना रुपईडीहा क्षेत्र के नई बाजार बाबागंज खंडहल स्थित भूमि पर विपक्षियों द्वारा न्यायालय के आदेशों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है।
पीड़ित मोहम्मद असरार ने पुलिस प्रशासन को शिकायती पत्र सौंपते हुए आरोप लगाया है कि वाद संख्या 187/2022 (मोहम्मद अबरार बनाम मोहम्मद यूनुस) में माननीय न्यायालय ने विवादित संपत्ति पर किसी भी प्रकार के निर्माण व स्वरूप परिवर्तन पर रोक लगाते हुए 06 अप्रैल 2026 तक प्रभावी स्थगनादेश पारित किया है। इसके बावजूद विपक्षी राम शंकर, राहुल, शिवम, अवधेश व विशाल अपनी दबंगई के बल पर निर्माण कराने पर आमादा हैं।
पीड़ित के अनुसार, आरोपितों ने मौके पर ईंट, बालू, सीमेंट सहित भारी मात्रा में निर्माण सामग्री जमा कर ली है और संपत्ति के मूल स्वरूप को बदलने की साजिश रची जा रही है। इससे न केवल न्यायालय की अवमानना हो रही है, बल्कि क्षेत्र में तनाव का माहौल भी बन रहा है।
पीड़ित ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल पुलिस बल तैनात कर निर्माण कार्य रुकवाया जाए तथा न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध शांति भंग सहित अन्य सुसंगत धाराओं में कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।