वाराणसी में 10 करोड़ की ठगी का खुलासा, शातिर आरोपी रिचा भार्गव उर्फ बबली हरियाणा से गिरफ्तार
रिपोर्ट : विजय तिवारी
वाराणसी में सामने आए करीब 10 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी रिचा भार्गव उर्फ बबली को सोनीपत से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, रिचा लंबे समय से फरार थी और ठगी के इस नेटवर्क में सक्रिय भूमिका निभा रही थी।
जांच में सामने आया है कि रिचा, पहले से जेल में बंद कुख्यात फ्रॉड आरोपी शरद भार्गव उर्फ बंटी की पत्नी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, रिचा व्यापारियों और निवेशकों को मुनाफे का लालच देकर उनसे बड़ी रकम ऐंठती थी। इस पूरे फर्जीवाड़े में वह फाइनेंशियल लेनदेन, खातों का संचालन और पैसों की हेराफेरी संभालती थी।
पुलिस रिकॉर्ड बताते हैं कि रिचा के खिलाफ वाराणसी समेत कई थानों में धोखाधड़ी और ठगी के मुकदमे दर्ज हैं। अलग-अलग मामलों में उसने व्यापारिक सौदों, निवेश योजनाओं और निजी लेनदेन के नाम पर लोगों को चूना लगाया। पीड़ितों की शिकायतों के आधार पर पुलिस ने लगातार तकनीकी निगरानी और मुखबिर तंत्र के जरिए उसकी लोकेशन ट्रेस की, जिसके बाद सोनीपत से गिरफ्तारी संभव हो सकी।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है और ठगी की रकम की रिकवरी, नेटवर्क से जुड़े अन्य सहयोगियों की पहचान तथा संपत्तियों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिलने की बात कही जा रही है, जिससे इस संगठित ठगी गिरोह के पूरे ढांचे का पर्दाफाश होने की उम्मीद है।
फिलहाल, रिचा भार्गव को ट्रांजिट रिमांड पर वाराणसी लाने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस का दावा है कि इस गिरफ्तारी से ठगी के कई लंबित मामलों में तेजी आएगी और पीड़ितों को न्याय मिलने की दिशा में ठोस कदम बढ़ेंगे।