#Meerut मेरठ :हवालात में बंद होते ही प्रेमी बोला, मैं शादी करने के लिए तैयार

Update: 2020-11-21 06:55 GMT

मेरठ में थाने की हवालात में बंद होते ही प्रेमी शादी करने के लिए तैयार हो गया। प्रेमिका ने भी सशर्त उसको थाने से छुड़वाया। दोनों की सहमति बनने पर पुलिस ने शादी के फोटो और वीडियो थाने में आकर दिखाने की बात कही।

मेडिकल थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती एक कंपनी में काम करती थी। इसी कंपनी के पास में युवक का मकान है। इसी दौरान युवक और युवती के बीच बातचीत हो गई। सात माह पहले बातचीत प्यार में बदल गई। युवती का आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। हाल में युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया।

इसके बाद युवती ने मामले की शिकायत मेडिकल पुलिस को दी। हवालात में बंद होते ही युवक बोला कि मैं शादी के लिए तैयार हूं। उसके बाद ही सशर्त युवती ने अपनी शिकायत वापस ली। थाना पुलिस ने दोनों को हिदायत दी कि शादी करने के बाद वह थाने में आकर अपने फोटो और वीडियो भी दिखाएंगे।

एसपी सिटी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह का कहना कि दोनों की सहमति के बाद थाने से युवक को भेज दिया गया। युवती ने कोई लिखित में शिकायत पत्र नहीं दिया।

 

Similar News