जयंत चौधरी की पार्टी RLD हुई NDA में शामिल, बोले- सोच समझकर फैसला लिया है
नई दिल्ली. राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) आधिकारिक तौर पर सोमवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल हो गई. इस मौके पर रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि उन्होंने बहुत सोच-समझकर यह फैसला लिया है.
चौधरी ने विधायकों की नाराजगी पर कहा कि हमने हमारे सभी विधायकों से बातचीत कर ली है. हमारे सभी विधायक और कार्यकर्ता हमारे साथ हैं.
जयंत चौधरी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से नवाजा गया है. ये मेरे लिए मेरे परिवार और किसान समुदाय के लिए बहुत बड़ा सम्मान है.